ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की पहली टनल हुई ब्रेकथ्रू,नरकोटा-खांकरा के बीच टनल हुई आर पार।

0
432

रुद्रप्रयाग– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल लाइन में पैकेज 7A के पोर्टल 2 में एस्केप टनल का निर्माण कार्य आज पूरा हुआ।ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के 125 किमी के 7 किमी के दायरे में काम कर रही मैक्स कम्पनी ने आज पहला ब्रेक थ्रू कर टनल को आर-पार किया है।टनल के ब्रेक थ्रू होने पर नरकोटा और खांकरा टनल पर कार्य कर रही मैक्स कम्पनी ने इस अवसर पर खुशी जताई है।मैक्स कम्पनी के द्वारा आज 1.9 किमी दायरे को ब्रेक थ्रू किया गया।साथ ही अभी तक 7 किमी के दायरे में से 3.5किमी का कार्य पूरा कर दिया गया है।वहीं प्रोजेक्ट के पहले ब्रेक थ्रू होने पर इंजीनियर और एक्सपर्ट ने साथ मिलकर यह काम 521 दिन में आज पूरा किया है।
वहीं आरवीएनएल के परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र कुमार आर्य ने बताया कि यह पहला ब्रेक थ्रू पूरी रेल परियोजना के अंतर्गत आज नरकोटा-खांकरा के बीच पूर्ण हुई है।वहीं मैक्स कम्पनी के 500 से अधिक इंजीनियर, एक्सपर्ट और वर्करों की मेहनत से आज यह काम पूर्ण हुआ है।

वहीं मुख्य टनल को अक्टूबर तक आर-पार करने का लक्ष्य रखा गया है।वहीं मैक्स इन्फ्रा के जीएम राजेश कुमार ने बताया कि हमारी पूरी टीम ने रात-दिन मेहनत कर बेहद कम समय मे इस लक्ष्य को पूरा किया है और हमे इस बात की सबसे बड़ी खुशी है कि राज्य भर में यह पहली टनल है जो कि ब्रेक थ्रू हुई है।साथ ही सब-कांट्रेक्टर विकेश तोमर ने कहा कि बिना हमारे लिए खुशी का विषय है कि बिना किसी छोटी-मोटी चोट के सभी वर्कर ने इतना जल्दी यह कार्य पूर्ण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here