Uksssc पेपर लीक मामले के विरोध में उत्तरकाशी के युवा खुलकर आ रहे सड़को पर ।

0
227

Uksssc पेपर लीक मामले में अब तक एसआइटी चार लोगों को उत्तरकाशी से कर चुकी है गिरफ्तार ।

उत्तरकाशी – UKSSSC पेपर लीक मामले में अब युवा खुलकर सामने आ रहे हैं। जिसकी शुरुआत उत्तरकाशी से हो गई। उत्तरकाशी जिले से अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है और कई युवा इस से प्रभावित हुए हैं। जिसके चलते युवाओं में रोष व्याप्त है।

मौसम खराब होने बावजूद आज उत्तरकाशी के युवाओं ने शहर में आक्रोश रैली निकाली। आजाद मैदान में एकत्रित होकर युवाओं ने शहर भर में रैली निकाली जिसके बाद कलक्ट्रेट पहुंच कर जिला प्रसाशन को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में युवाओं ने STF के साथ साथ CBI जांच की मांग भी की। युवाओं ने कहा कि भर्ती परीक्षा में दलाली के चलते गरीब और मेहनती बच्चे पीछे छूट रहे हैं। प्रदेश में STF जांच में अच्छा काम कर रही है,हम चाहते हैं कि इसमे CBI जांच भी हो।साथ ही बेरोजगार युवाओं का कहना कि सरकार को जितनी पिछली भर्तियां हुई है उन सभी जी उच्चस्तरीय जांच करवानी चाहिये ।भर्तियों में आज ही ये खेल नही चल रहा जब से उत्तराखण्ड बना है तब से सफेदपोश नेता अपने अपने चेहतों को सरकारी नोकरियो में रेवडियां बांटते आ रहे हैं ।अब युवाओं को किसी भी भर्ती पर विश्वाश नही है की वह पारदर्शी होगी भी या नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here