देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया,इस दौरान देहरादून के थानों मार्ग पर पुल छतिग्रस्त हो गया, निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवागमन को सुचारू करने के लिए शीघ्र वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। साथ ही एसडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्यों के लिए भेजी जा चुकी हैं।
वही विधायक भी अपने-अपने क्षेत्रों में स्थिति पर निगरानी कर रहे हैं, सेना से भी संपर्क किया जा रहा है, अगर हेलीकॉप्टर की आवश्यकता पड़ी तो सेना से भी मदद ली जाएगी साथ ही स्टेट हेलीकॉप्टर को भी आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए अलर्ट पर रखा गया है । निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून और टिहरी जनपद को भी भारी नुकसान पहुंचा है,बता दें कि सरखेत गांव में बादल फटने से आसपास के इलाकों में लोगों के आवासीय भवनोंमें भारी मलवा घुस गया। वही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है, बता दें कि एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है, हालांकि किसी व्यक्ति में व्यक्ति के मलबे में दबे होने की सूचना नहीं है, लेकिन घरों में भारी नुकसान हुआ है, नदियों का जलस्तर भी बड़ा हुआ है बताया जा रहा है कि इस पूरी घटना में जहां लोगों के घरों में मलवा घुसा है तो वहीं 5 लोगों के लापता होने की सूचना बताई जा रही है ।