जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे छात्र ।।

0
237

खतरनाक रास्तों से सफर करने को मजबूर है स्कूली बच्चे, तस्वीरों में हम सब देख सकते हैं कि कैसे स्कूली बच्चे उफनते गधेरे को बलियों के सहारे पार कर रहे है।

उत्तरकाशी -उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है।जिसमे स्कूल जाने के लिए स्कूली बच्चे प्रतिदिन खतरनाक रास्ते से गुजरते हैं। स्कूली बच्चे उफनते गधेरे में बलियों के सारे रास्तों को पार कर रहे हैं। नीचे उफनता गधेरा एक चूक बच्चों के जीवन पर भारी पड़ सकती है।उत्तरकाशी जनपद की सुदूरवर्ती मोरी क्षेत्र में बारिश के बाद हालत काफी खराब है। कई मार्ग बीते एक हफ्ते से बंद पड़े हुए हैं।ऐसे में क्षेत्र के लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया है।सबसे ज्यादा दिक्कतें स्कूली बच्चों के सामने आ रही है।जी हां हम बात कर रहेहै।मोरी विकासखंड के गोविंद वन्यजीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र में 22 गांवों को जोड़ने वाले मोरी सांकरी मुख्य मोटर मार्ग फपराला खड्ड के पास बंद पड़ा है। मार्ग बंद होने से स्कूली बच्चों,पर्यटकों,सहित क्षेत्रीय ग्रामीणों की आवाजाही बंद हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here