भोले के धाम में भी धूमधाम से मनायी जा रही श्री कृष्ण जन्माष्टमी।

0
205

करदारधाम में भक्तों व मंदिर समिति द्वारा निकाली गयी श्रीकृष्ण भगवान की रथ की झांकी ।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शोभा रथ की झांकिया केदारनाथ मंदिर परिसर से ले कर केदारनाथ गोलचौक तक निकाली ।
केदारनाथ ।ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान भोले के दरबार मे भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम में देश-विदेश से आये श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय तीर्थ -पुरोहित समाज और जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, और अन्य भक्त जनों ने भगवान बासुदेब श्रीकृष्ण की रथ यात्रा की झांकियों में शामिल हुए । रथ यात्रा मंदिर परिसर से ले कर गोलचौक तक निकली और फिर वापस मंदिर परिसर में समाप्त हुई। इस अवसर पर भगवान केदारनाथ में भगवान बासुदेव के जयकारों के साथ पूरी केदारपुरी गुंजयमान हो गयी ।ऐसा लग रहा था जैसा पूरी मथुरा नगरी केदारनाथ में विराजमान हो गयी है ।
भगवान श्रीकृष्ण की रथ यात्रा को पालकी में सजाकर सैकड़ो भक्तों के साथ झांकी निकली। इस रथ यात्रा की शोभा भगवान केदारनाथ धाम में देखने लायक थी जिनकी तस्बीरें हम अपने देश -विदेश के दर्शकों को दिखा रहे हैं। इस अवसर केदार सभा के अध्यक्ष ने भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सभी देश वासियों को शुभकानाएं संदेश देते खुशहाली की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here