समस्याओं का समाधान न होने पर रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन छठवें दिन भी जारी रहा, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे कम्पनियों व रेलवे विकास निगम के विरुद्ध की जमकर नारेबाजी|
रिपोर्ट- पुष्कर सिंह नेगी।
चमोली – ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन से प्रभावित परिवारों के साथ रेलवे प्रभावित संघर्ष समिति गौचर भट्टनगर रानो का रेलवे निर्माण कम्पनियों व रेलवे विकास निगम के खिलाफ पिछले 6 दिनों सेअनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं । प्रदर्शनकारियों ने रेल विकास निगम के प्रति जमकर नारेबाजी और मांगे न मानने पर उग्र आंदोलन करने का ऐलान किया।
संघर्ष समिति अध्यक्ष गजेन्द्र नयाल, लक्ष्मण सिंह राणा, प्रकाश रौथाण का कहा कि रेलवे निर्माण कम्पनियां मेघा, डीबीएल व रेलवे विकास निगम द्वारा रेलवे प्रभावित परिवारों की नोकरी व मुआवजा सम्बंधित विभिन्न समस्याओं का समाधान करने में लगातार लापरवाही बरती आ रही है। साथ ही प्रभावित बेरोजगारों को रोजगार देने में आनाकानी कर रही है।जिसको प्रभावित परिवारों के साथ साथ रेल निर्माण संगर्ष समिति किसी तरह से बरदास नही करेगा ।प्रभावितों का कहना है कही बार प्रशासन से भी शिकायत करने पर समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे प्रभावित परिवारों में भारी नाराजगी पनप रही है। आन्दोलनकारीओं ने कहा कि जब तक उनकी सभी मांगों का निराकरण नहीं हो जाता तब तक उनका धरना प्रदर्शन के साथ निर्माण स्थल पर कार्यबहिष्कार का कार्यक्रम जारी रहेगा।
इस मौके पर संघर्ष समिति के दलवीर सिंह कनवासी, सुरेन्द्र लाल, संदीप नेगी, हरीश नयाल, नवीन टाकुली, अवनीश चौधरी, लक्ष्मण सिंह राणा, राजेश खत्री, विरेन्द्र सिंह भंडारी, नवीन भंडारी, सुनील पुजारी, दलवीर लाल, राहुल चौहान, इंद्रमोहन, मिलन भंडारी, सूरज कुमार, मनीष कुमार, अनूप सिंह, गौरव सिंह, रवीन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह आदि मौजूद थे।