स्वतंत्रता दिवस पर रुद्रप्रयाग जिले के कई पुलिस कर्मी हुए सम्मानित ।

0
284

देहरादून। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड देहरादून में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा विभिन्न कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों को “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” से सम्मानित किया गया है।

सम्मानित हुए पुलिस कर्मियों में जनपद रुद्रप्रयाग से उपनिरीक्षक मंजुल रावत (चौकी प्रभारी श्री केदारनाथ) उपनिरीक्षक अनिल रावत (चौकी प्रभारी भीमबली) उपनिरीक्षक दयाल सिंह (चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड) महिला आरक्षी वन्दना (चौकी श्री केदारनाथ) महिला आरक्षी श्वेता (चौकी गौरीकुण्ड) एवं आरक्षी नरेन्द्र सिंह (प्रभारी आशुलिपिक/प्रभारी सोशल मीडिया सैल) सम्मानित हुए हैं। इनके अलावा फायर सर्विस चालक गणनाथ सिंह बिष्ट, अग्निशमन इकाई रुद्रप्रयाग को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह (सेवा आधार पर) से सम्मानित हुए हैं।

पुलिस मुख्यालय मे आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा इन सभी पुलिस कार्मिकों को “सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह” से अलंकृत किया गया।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने सभी पुलिस कार्मिको को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। इधर, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने भी सम्मानित हुए सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी। साथ ही भविष्य में पुलिस कार्मिकों से और भी बेहतर कार्य करने की अपेक्षा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here