लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्य प्रणाली से 8 दिन में 20 मीटर सड़क नही खुलवा पाए।

0
780

मयाली गुप्तकाशी मोटरमार्ग गगोत्री,यमनोत्री व केदारनाथ जाने का मार्ग ।

वर्ष 2013 में इस मोटरमार्ग से लाखों लोगों की बचाई गयी थी जान।

कमीशन खोरी से मोटरमार्ग पर होता है घटिया निर्माण ।

सड़क पर 3 माह भी नही टिक पता है पेंटिंग कार्य ।

रुद्रप्रयाग -केदारनाथ दैविक आपदा में लाखों लोगों की जान बचाने वाली जीवन दाहनी मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग पिछले 8 दिनों से जखनोली में बंद चल रही है ।यह मार्ग स्थानीय लोगो के साथ साथ केदारनाथ , गगोत्री यमनोत्री के यात्रियों के आने जाने का वैकल्पिक मार्ग है।लेकिन लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से पिछले 8 दिनों से मोटर मार्ग लगातार बंद पड़ा हुआ है ।लोक निर्माण विभाग के द्वारा हर साल मयाली गुप्तकाशी मोटर मार्ग पर करोड़ो रूपये के निर्माण कार्य कराए जाते है। जो भी कार्य अबतक किये गए वो 6 माह भी नही टिक पाते हैं । इससे साफ जाहिर होता है विभाग निर्माण कार्य केवल कमीशन के लिये करवाता है टिकाउ के लिये नही।

सड़क का पानी पूरी सड़क पर बहता जा रहा है पर लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सड़क पर बहता पानी नही दिखता है। आजकल हर सड़क पर जेसीबी मशीनें लगा रखी है काम वह 4 घण्टे ओर अपने वेविल मे 10 घण्टे दिखा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण पिछले 8 दिनों से बंद 20 मीटर सड़क को दो जेसीबी मशीन व डम्पर नही खोल पाया है ।यही नही इस मोटर मार्ग पर हर वर्ष पेंटिंग का कार्य होता है लेकिन मयाली से लेकर गुप्तकाशी तक पूरी सड़क गड्डो में तब्दील हो रखी है । सड़क की सफाई नही कर पाया है । ।इस सड़क से रोजना सिलगढ़ ,बडमा,पूर्वी बांगर,फुटगढ़,के लोगो का आना जाना होता है ।लेकिन 8 दिन से बंद सड़क से अपनी रोजमर्रा की सामग्री नही ले पा रहे हैं ।मयाली गुप्तकाशी मोटरमार्ग के मलवे से ग्राम टाट के 20 परिवारों पर खतरे के बादल मंडराते नजर आ रहे हैं क्षतिग्रस्त स्थान से बड़े बड़े बोल्डर ग्रामीणों के आवासीय भवन,आंगनवाड़ी भवन,पेयजल लाईन व सड़क से गांव तक जाने वाला सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखा है ।लेकिन अभी तक किसी भी विभाग ने इन ग्रामीणो की सुध नही ली है।ग्रामीणों का कहना है बरसात शुरू होते ही हम लोग अपने घरों को छोड़ कर सड़क पर निकल जाते हैं ताकि सड़क से आने वाले मलवे व बड़े बड़े बोल्डरों से बचा सके । लोकनिर्माण विभाग की लचर कार्यप्रणाली से पिछले 8 दिनों से यह मार्ग नही खुल पाया है ।जबकि सरकारी दावों में बंद पड़ी सड़को को 24 घण्टे के अंतर्गत सड़क यातायात के लिये खोल दिये जायेंगे ।लेकिन यात्रा रूट को देखते हुए लोकनिर्माण विभाग कितना जबाबदेह इस बंद पड़ी सड़क पर साफ देखा जा सकता है ।

केदारनाथ यात्रा को जाने वाले रुद्रप्रयाग गौरीकुंड मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं।बरसात में कहि जगह बंद होने से गुप्तकाशी मयाली मोटर मार्ग से आवाजाही कर सकते थे लेकिन मार्ग 8 दिनों
से बंद घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है ।क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का हमेशा इस सड़क से आना जाना होता है लेकिन इनकी आवाज भी शायद कमीशन खोर विभागों के आगे दब चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here