आफत की बारिश में पीएनबी बैंक के एटीएम से बह गये 24 लाख रुपये ।

0
306

उत्तरकाशी (पुरोला)-प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश आफत की बारिश बंद कर उभर रही है । उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में कुमोला कुमोल खड्ड ने भारी तबाही मचाई है । भारी बारिश से उफनाये खड्ड ने पीएनबी एटीएम सहित 10 दुकानो को भारी नुकसान पहुंचाया …. साथ ही गदेरे किनारे बसे घरों में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पानी घुसा गया । स्थानीय निवासियों की मॉने तो यमुनाघाटी में रातभर हुई मूसलाधार बारिश से नदी–नाले उफान पर हैं।

लगातार हो रही बारिश से लोगों के दिलो में भय बैठ गया है । नगर पंचायत पुरोला में बहने वाले कुमोला खड्ड के उफनाने से पीएनबी के एटीएम सहित करीब 10 दुकानें बह गई। एटीएम में 24 लाख रूपये का कैश बताया जा रहा है। वहीं वार्ड नंबर चार और वार्ड नंबर दो में कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों ने पूरी रात भय के साए में काटी है। नौगांव–पुरोला मार्ग पर चट्टान गिरने से आवाजाही बंद हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here