आसमान की कड़कती बिजली ने ली दो बेजुबानों भैंसों की जान ।

0
230

रुद्रप्रयाग – आसमान से कड़कड़ाती बिजली इन दिनों जनपद में आफ़द बन कर टूट रही है। कहि जगह आवासीय भवन भूस्खलन की जद में आ है तो कही गोशालाएं मलवे के ढेर में तब्दील हो रहे है । आसमान की कड़कती बिजली से इंसान क्या जानवर भी सुरक्षित नजर नही आ रहे है। पहले बुढ़नागांव में फिर रुद्रप्रयाग के छिनका ,महडगांव अब कल रात्रि कुरछोला गांव में दो दुधारू भैंसों की मौत घटना सामने आ रही है ।विकासखंड जखोली के ग्राम पंचायत कुरछोला मे कल रात बज्रपात हो जाने से बीरबल सिंह की दो भैसों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है। ग्रामीणों की जानकारी के मुताबिक कल रात्री लगभग 11 बजे के आसपास आकाशीय बिजली गिरने से कुरछोला निवासी बीरवल की दो भैंसो की मौत हो गयी ,इन दोनो भैंसों की मोत को देखकर परिवार मे कोहराम मच गया जैसे ही अन्य ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो गांव के सभी लोग इक्कठे होकर ऊपर छानी मे गये तो तब तक दोनो भैस मर चुकी थी।
बीरवल सिह ने बताया कि मेरी दोनो भैंस ब्याने के लिए थी और एक भैस थोड़ा बहुत दूध भी दे रही थी, इन ही भैंसों से में अपने परिवार का भरण पोषण करता था ।लेकिन ऊपर वाले ने मेरे ऊपर इतना बड़ा जुर्म कर दिया कि मेरी दोनो बेजुबान भैंसों को आकाशीय बज्रपात से मार दिया है ।
ग्राम प्रधान कुरछोला मनीष पवांर ने इस घटना की जानकारी तहसील प्रशासन जखोली व पशुपालन विभाग को दीई ।राजस्व उप निरीक्षक मोके पर पहुचं कर पशुपालन विभाग को मृत दुधारू भैंसों का मेडिकल बना कर देने को कहा ।ताकि नियमानुसार गरीब व्यक्ति को आपदा से हुई पालतू जानवरों की मौत का मुआवजा की कार्यवाही हो सके ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here