आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिये अगस्त्यमुनि में निकाली जन जागरूकता रैली ।

0
368

तिलवाडा के गढ़वाल मंडल विकास निगम से अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान तक निकाली साइकिल रैली ।

जिलाप्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी निभाई सहभागिता ।
13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के हर घर पर फहराया जाएगा तिरंगा ।

रुद्रप्रयाग – आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के लिए हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम की श्रृंखला में आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के कुशल नेतृत्व में तिलवाड़ा जीएमवीएन से साईकिल रैली का आयोजन करते हुए अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान में समापन किया गया। रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन व लोगों को प्रेरित करने के साईकिल रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया है। उन्होंने बताया कि साईकिल रैली तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक आयोजित करने से अगस्त्यमुनि में आयोजित होने वाली बीडीसी बैठक में अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाए जाने हेतु अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा हर घर तिरंगा लगाए जाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई है जिसमें ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। श्री केदारनाथ धाम में मानव श्रृंखला व ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा यात्रा मार्ग के अलग-अलग स्थानों में पारम्परिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। बताया कि आगामी 9 से 15 अगस्त तक उत्सव माहौल रहेगा।


आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है तथा इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन हेतु जागरुकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लाॅक मुख्यालय में किया गया।
साईकिल रैली में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, युवा कल्याण अधिकारी बरद जोशी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
इसअवसर पर विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी, विकास खंड अगस्त्यमुनि प्रमुख श्रीमती विजया देवी, ज्येष्ठ प्रमुख सुभाष नेगी, कनिष्ठ प्रमुख शशि नेगी, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल राणा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों सहित जिला स्तरीय अधिकारी, स्थानीय जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here