रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग दुरस्त क्षेत्र विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के खांकरा खेड़ाखाल ,खिर्सू मोटर मार्ग पर लोकनिर्माण विभाग की लापरवाही से जगह जगह लेंड स्लाइड व नालियों के निर्माण न होने से सड़क के पुस्ते टूट कर गांव वाले के पैदल सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो रखे है ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।सड़क पर कीचड़ होने के कारण कहि बार बच्चों की ड्रेस भी खराब हो जाती है । खेड़ाखाल खिर्सू मोटर मार्ग पर छोटे -छोटे स्कूली बच्चों का रोजना संडक मार्ग को पार करते हुए स्कूल जाना होता है।सड़क का पुस्ता धस ने के कारण नीचे बड़ी सी खाई बनी हुई है और सड़क के ऊपरी हिस्से से मलवा आ रखा है ।
ऐसे में हि बच्चे रास्ते को पार करते दिखाई दे रहे हैं ।ग्रामीणों व क्षेत्रीय प्रतिनिधियों के द्वारा इस मोटर मार्ग को ठीक करने के लिये कहा गया है लेकिन विभाग कुम्भकर्णीय नींद में सोया हुआ है । सड़क एक जगह खराब होतो बोले गहड़खाल और नौखू के बीच सड़क मार्ग तीन चार वर्षों से डेंजर ज़ोन बना हुआ है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।लेकिन लोकनिर्माण विभाग रुद्रप्रयाग को इससे कोई फर्क नही पड़ता है ।क्यों कि इनकी कार्यप्रणाली को हर कोई जानता है ।विभाग के द्वारा हर गांव के लिये सड़क को तो जोड़ा जा रहा है लेकिन उसके नीचे सड़क बनने से क्या क्या नुकसान होगा इसका अनुमान लोकनिर्माण विभाग द्वारा कभी नही लगाया जाता ।नौखू दानकोट गांव के लिए लिंक मोटर मार्ग की कटिंग गांव तक सड़क आज तक नही पहुंच पाई है।लेकिन सड़क के मलवे से पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया है और गांव के आने जाने के रास्ते बंद हो चुके हैं इस मार्ग से सुबह शाम स्कूल से आना जाना होता है। अगर जरा सी भी चूक की गयी तो सीधे नीचे खाई में जाना होगा जबकि राष्ट्रृीय राजमार्ग सिरोहबगड़ बंद होने पर रुद्रप्रयाग व पौड़ी से आने जाने वाले लोग इसी मार्ग आवाजाही रहती है।