पर्यटन के लिहाज से देखा जाए तो उत्तराखंड में कई ऐसे पौराणिक स्थल है जिन को देखने के लिए पूरे विश्व से पर्यटक उत्तराखंड का रुख करते हैं। रुद्रप्रयाग में भगवान शिव के सबसे बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय का प्रसिद्ध मंदिर है पर्यटन विभाग देश के दक्षिणी हिस्सों में इस मंदिर के प्रचार प्रसार की तैयारी कर चुका है। जल्द ही उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग इसके लिए प्रचार-प्रसार भी करेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तराखंड का रुख करें,दरअसल उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में पोखरी गांव में भगवान शिव के बड़े पुत्र भगवान कार्तिकेय का प्राचीन मंदिर जी ने दक्षिण भारत के तमिलनाडु में राज्य के देवता का दर्जा दिया गया है दक्षिण में ही भगवान कार्तिक को कार्तिकेय मुरूगन उनके नाम से पूजा जाता है यही नहीं पूरी दुनिया में जहां भी तमिल मूल के लोग रहते हैं वहां भगवान कार्तिकेय मुरूगन की पूजा की जाती है,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने रुद्रप्रयाग के इस प्राचीन मंदिर का प्रचार प्रसार करने की बात कही है पर्यटन मंत्री ने कहा है कि भगवान कार्तिकेय मुरूगन जी के इस प्राचीन मंदिर के लिए पर्यटन विभाग केरल और तमिलनाडु में प्रचार-प्रसार करेगा जिससे वहां के लोग उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भगवान कार्तिकेय मुरूगन के दर्शन कर सके।