देर रात हुई बारिस से जखोली विकास खण्ड़ के ग्रामबुढ़ना में एक गौशाला हुई खण्डर ।
गौशाला के अंदर बंध चार पशु मलवे में जिंदा दफन ।
सूचना मिलते ही आपदा प्रबन्धन की टीम मौके के लिए रवाना।
रुद्रप्रयाग -रूद्रप्रयाग के विकास खण्ड़ जखोली के ग्राम पंचायत बुढ़ना में देर रात हुई बारिश के कारण एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो चुकी है ।गौशाला के अंदर 4 पशु जिंदा दफन हो चुके हैं।गोशाला के ऊपर से मलवा आने से मिट्टी के ढेर में तब्दील हो चुकी है।गांव वालों के द्वारा पशुओं को बाहर निकालने के प्रयास किये जा रहे हैं ।
पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जहांआम जन -जीवन अस्त -व्यस्त हो गया है। वहीं रात्रि को लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आशा लाल पुत्र दलेबु लाल बुड़ना गांव की गोशाला खण्डर में तब्दील हो चुकी है जिसे गरीब आदमी को पशु हानि उठानी पड़ी । गौशाला में बधें चार जानवर मलवे में दब गये। जिनमें दो भैसें एक गाय, एक बैल ने मिट्टी में दब कर दम तोड़ दिया । आपदा प्रबन्धन की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैं लेकिन संडक बंद होने कारण पहले सडंक को साफ किया जा रहा है। उसके बाद ही आपदा प्रबंधन टीम राहत बचाव कार्य करेगी ।मौसम विभाग के द्वारा लगातार भारी बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सत्य साबित होती नजर आ रही है ।