देहरादून – उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग में हुए परीक्षा धांधली का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया है, एसटीएफ ने 6 लोगों को परीक्षा धांधली के मामले में गिरफ्तार किया है
एसटीएफ को इनके पास से ₹3710000 कैश बरामद हुआ है गिरफ्तार अभियुक्तों में दो लोग परीक्षा में पास भी हुए हैं। पूरे खेल का मास्टरमाइंड जयजीत दास बताया जा रहा है जो कंप्यूटर प्रोग्रामर है देहरादून आउट सोर्स कंपनी आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत है इसके द्वारा बड़ी ही सफाई से परीक्षा में शामिल होने वाले सवालों को चुरा लिया और पूरे खेल को अंजाम दिया, दरअसल परीक्षा से 1 दिन पहले रामनगर स्थित वार्ड में मनोज के नाम से तीन कमरे बुक करा कर उत्तर शॉर्ट में लिख प्रश्नों को याद करा कर छात्रों को अगली सुबह एग्जाम सेंटर तक छोड़ने जाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में कंप्यूटर प्रोग्रामर,अधीनस्थ चयन सेवा आयोग का बर्खास्त पीआरडी जवान ,कोचिंग इंस्टिट्यूट का डायरेक्टर भी शामिल है।