सड़क किनारे सोये कांवड़ियों के ऊपर चढ़ा कैंटर।।।

0
1278

हरिद्वार में रविवार सुबह अलग-अलग सड़क हादसों में छह कांवड़ियों की मौत हो गई। सड़क किनारे सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर बैक करते समय कैंटर चढ़ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसे लेकर कांवड़ियों के अन्य साथियों ने हंगामा भी किया।
कलियर मोड पर रतमऊ नदी के पुल के ऊपर हुए सड़क हादसे में बदायूं के रहने वाले एक कांवड़िए चंद्रपाल की मौत हो गई। जबकि उसके दो साथी नेकराम व शिवम घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान शिवम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।वहीं कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में सड़क किनारे सो रहे दो कांवड़ियों के ऊपर बैक करते समय कैंटर चढ़ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित कांवड़ियों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here