ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग ढही ।

0
772

सेंट्रिंग ढहने से 8 लोग दबे थे नीचे ।
रेस्क्यू कर 6 लोगो को निकाला बाहर ।
2 लोगो की मौके पर ही मौत।

निर्माणाधीन पुल का कार्य कर रही आरसीसी कम्पनी ।

6 घायलों में 2 की हालत गम्भीर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर बेस अस्पताल किये गए रेफर ।।
रुद्रप्रयाग – एक बार फिर से ऋषिकेश बद्रीनाथ राषटीय राजमार्ग पर घटिया निर्माण की पोल खुलती नजर आ रही । आज सुबह 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणधीन मोटर पुल की सेंट्रिंग ढहने से उसमे काम करने वाले 8 लोगो के दबने की खबर मिली तो आस पास के सभी लोग रेस्क्यू में लग गये। 6 लोगो का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया ।जिसमें दो मजदूरों की हालत गम्भीर होने से उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया ।और नीचे दबे होने से 2 लोगो की मौके पर ही मौत हो गयी । कड़ी मशक्कत के बाद पुल की सरिया को कटर मशीन से काट कर डेड बॉडीयो को बाहर निकाला गया ।जैसे ही पुल की सेंट्रिंग ढहने की खबर जिला प्रशासन को पता चली तो स्वयम जिलाधिकारी ,पुलिसधीक्षक मौके पर पहुचं कर रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचे ।साथ जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा निर्माणाधीन पुल की लापरवाही करने वाली कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here