नैनी झील में जा रहे गंदे पानी को लेकर हाईकोर्ट ने जल संस्थान अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार।

0
540

नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नैनी झील में जगह जगह से जा रहे सिविर के गंदे पानी का संज्ञान लेते हुए । जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाते हुए कहा तुरंत सिविर लाइन को ठीक किया जाये। यहाँ बताते चलें कई बार मीडिया के सहयोग से दर्शकों व पाठकों को बार बार समस्या से अवगत कराया जाता रहा है।

इसी क्रम में मुख्य न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा गया शिकायत के बाद भी जल संस्थान काम क्यों नहीं करता है। कोर्ट ने अधिकारियों से पूछा क्यों नहीं रूटीन चैक होता है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा सरकार का काम पैसा देना होता है। जरूरी है गंदे पानी को झील में जाने से रोका जाये।
उन्होंने कहा ऐसी कई जगह से शिकायत आती है कि फलसाने जगह सिविर लाइन चौक हो गई है उसका गन्दा पानी सड़कों में बहकर नैनी झील में जा रहा है।
जल संस्थान द्वारा कार्य न किये जाने पर जनता को हाईकोर्ट की शरण में आना पड़ता है।यह बहुत ग़लत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here