बाइक में बैठे युवक पर बाघ का हमला, दो अधखाए हाथ बरामद, गुस्साए ग्रामीणों ने किया हाईवे जाम।

0
545

नैनीताल (रामनगर) में बाघ के हमले की घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रविवार सुबह नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वन विभाग की कई टीमों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बाघ के हमले के शिकार युवक के दो अधखाए हाथ बरामद हो गए। युवक के शरीर के शेष भाग का पता नहीं चल सका है। युवक के परिजन भी हसनपुर (अमरोहा) से रामनगर पहुंच गए। आशंका जताई जा रही है कि बाघ ने युवक को निवाला बना लिया होगा।

शनिवार रात अमरोहा निवासी अफसरुल अपने दोस्त अनस के साथ नैनीताल, अल्मोड़ा घूमने के बाद बाइक से अमरोहा की ओर लौट रहा था। नेशनल हाईवे पर मोहान इंटर कॉलेज के पास बाघ ने बाइक सवारों पर हमला कर दिया। बाइक पर पीछे बैठे अफसरुल को बाघ घसीटकर कोसी रेंज के घने जंगल में ले गया था। घटना का पता चलते ही वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। अंधेरे की वजह से कोई सफलता नहीं मिली थी। रविवार सुबह युवक की खोज में फिर सर्च अभियान चलाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here