अग्निवीर सेना भर्ती रैली 19 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक कोटद्वार में गढ़वाल के सभी जनपदों के अग्निवीरो की भर्ती होगी कोटद्वार में ।
कोटद्वार/उत्तराखण्ड के युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिये अब लम्बा इंतजार नही करना पड़ेगा । कोटद्वार में 19 अगस्त से 31 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती की जायेगी ।भर्ती में शामिल होने वाले सभी युवाओं को सेना की वेबसाइड पर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा ।
‘ जिसकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया सेना की वेबसाइट के माध्यम से शुरू हो गई है. गढ़वाल क्षेत्र के सभी जिलों के लिए भर्ती रैली 19 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक कोटद्वार में होगी…
उपजिलाधिकारी ने भर्ती प्रक्रिया में भर्ती के नाम पर होने वाली ठगी और लेनदेन जैसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को विशेष अभियान चलाने को कहा. उन्होंने भर्ती स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में लगातार कैमरों एवं खुफिया माध्यम से निगरानी करने को भी कहा. उत्तराखंड एक सैन्य बहुल प्रदेश है, जहां बडी संख्या में युवा सेना में अपना करियर तलाशते हैं।