जर्जर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोपड़ा दे रहा है हादसों को न्यौता ।

0
1053

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली के राजकीय प्राथमिक विद्यायल चोपड़ा (सिलगढ़ ) की स्थिति जर्जर हो रखी है । विद्यालय की चारो दीवार व लेंटर कहि जगह से फटा हुआ ।जिससे यहां पर पठन पाठन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।यहां पढ़ने वाले छात्र छात्रों को सुबह अपने कक्ष कक्षा में बैठने से पहले कमरों में भरे पानी को बाहर निकालना पड़ता है ।स्थिति ऐसी है जब बच्चे पढ़ते हैं तो उनके किताबो के ऊपर बरसात का पानी टपकता रहता है । लेकिन कार्यलयों में बैठे मठाधीशों को इन विद्यालयों की स्थिति नही दिखती है ।कि ऐसे विद्यालयों कैसे पठन पाठन होगा । सरकारे भले ही सरकारी स्कूलों की स्थिति सुधारने के दावे करती है लेकिन धरातल पर विद्यालयों की स्थिति कुछ और ही दिखती है ।चोपड़ा के जनप्रतिनिधि व अविभावक कहि बार जर्जर विद्यालय की स्थिति से अवगत करा चुके हैं ।लेकिन आज तक चोपड़ा को नया भवन नही मिल पाया है ।अविभावकों का कहना है कि गांव के विद्यालयों में उन्ही लोगो के बच्चे पढ़ रहे हैं जो गरीब है ।जिनकी आय अच्छी है वो सभी पलायन करके बाजारों व महानगरों में जा चुके हैं ।सरकारी तंत्र की लापरवाह कार्यप्रणाली से विद्यालयों में छात्र संख्या गिर रही है।और धीरे धीरे विद्यालय बन्द हो रहे हैं ।ऐसे जर्जर विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के अविभावकों एक चिंता लगी रहती है की पाल्यो के साथ कभी कोई अनहोनी न हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here