अलकनन्दा नदी में पैर फिसलने से पुलिस कर्मी लापता।
पुलिस जुटी जांच में ,पांव फिसलना या छलांग (आत्महत्या)
रुद्रप्रयाग ।जनपद रुद्रप्रयाग में पुलिस संचार सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मी मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर स्थित अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर मंदिर घूमने के लिये आया हुआ था ।कोटेश्वर मंदिर के पास अलकनंदा नदी के बहाव में पैर फिसने नदी में गिर गया ।अलकनन्दा नदी का बहाव अधिक होने से पुलिस कर्मी का कहि भी कोई पता नही चल पाया है । पुलिस खोजबीन में जुटी है। जानकारी के मुताबिक रविवार अपराहन 2 बजकर 50 बजे करीब पुलिस वायरलेस ब्रांच में कार्यरत जगत बंधु जोशी अपने कुछ साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया। जहां अचानक वह अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बह गया। नदी का पानी इतना अधिक है कि उक्त का कहीं भी कुछ पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में घटना की पुष्टि हुई है। वहीं घटना की सूचना पर जल पुलिस, एसडीआरएफ एवं कोतवाली पुलिस मय फोर्स मौके पर पहुंची और खोजबीन का कार्य शुरू किया। किंतु अत्यधिक बहाव होने के कारण कहीं भी सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने बताया की पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी उम्र 28 निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने गया था कि इस बीच वह पैर फिसल कर अलकनंदा नदी में गिर गया और तेज बहाव में बह गया। हालांकि चर्चा यह भी हो रही है कि उक्त पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगाई है। पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल ने बताया मामले की जांच की जा रही है साथ ही खोजबीन जारी है।