बदलते मौसम को देखते हुए फूलों की घाटी में प्रवेश वर्जित ।।

0
1273

चमोली /जोशीमठ – एक और जहाँ उत्तराखण्ड में चारो धामो में देश विदेश से तीर्थ यात्री आ रहे हैं वही मानसून के दस्तक देने से जगह जगह सड़को व पहाड़ो के टूटने का सिलसिला भी जारी है ।जिससे आमगमन करने वाले लोगो को घण्टो इंतजार करना पड़ रहा है।इस समय चारो धामो के अलावा पर्यटक ,फूलों की घाटी में खिले रंग वीरेंगे फूलों की खुशबू का आनंद लेने को यंहा पहुंच रहे है ।लेकिन लगातार हो रही

मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान संपर्कमार्ग अवरूद्ध होने से सैलानियों को घांघरिया में रोकना पड़ रहा है
देर रात से कुंठ खाल छेत्र में मूसलाधार बारिश के चलते विश्व धरोहर फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान का पैदल संपर्क मार्ग अवरूद्ध,हो चुका है कुंठ खाल फूलों की घाटी छेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते घाटी के द्वारी पेरा टॉप,और ग्लेशियर प्वाइंट में पैदल मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त,हुए हैं ।वही पार्क प्रबंधन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फूलों की घाटी की यात्रा फ़िलहाल रोकी दी गयी है ।जब तक बारिश बंद नही हो जाती है तब तक ,सुरक्षा के मद्देनजर आज घाटी में किसी भी पर्यटक को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।फूलों की घाटी में फूलों की विभिन्न प्रजातियों को देखने के देश विदेश से यहाँ हजारों तादात में पर्यटक पहुंच रहे हैं ।मौसम को देखते हुए,पर्यटकों को घांघरिया बेसकैंप में ही रोका जा रहा है ।वही पार्क की रेंज अधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि अनुकूल मौसम होने पर जल्द मार्ग ठीक किया जाएगा,।पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल फूलों की घाटी का प्रवेश द्वार प्रकृति प्रेमियों के लिए बन्द किया हुआ है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here