चमोली @ विनय उनियाल: पीपलकोटी विष्णुगाड जल विधुत परियोजना टीएचडीसी द्वारा सीयासैंण के पास बनाई गई नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे आस पास रह रहे लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
बता दे कि टीएचडीसी द्वारा सड़क किनारे नालियां बनाई गई है। लेकिन उन नालियों को खुला छोड़ दिया गया है। जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है। बता दे कि नालियों मैं कूड़े का ढेर लगा हुआ है। जिससे आस पास बदबू से लोगो का जीना बेहाल हों रखा है।
स्थानीय लोगो द्वारा कई बार इस संबंध मैं शिकायत भी किं गई। लेकिन टीएचडीसी द्वारा उनकी शिकायत को दरकिनार किया जा रहा है। स्थानीय लोगो द्वारा टीएचडीसी पर मनमानी करने का आरोप लगाया जा रहा है। बरसात को देखते हुए खुली नालियों से संक्रमण बीमारी का खतरा बना हुआ है।
वही इस संबंध मैं परियोजना अधिकारियों से बात करने पर वो बिना अपना नाम बताए जल्द ही नालियों की सफाई करने तथा खुली नालियों को बंद करने की बात की है।
नवरत्न कंपनियों मैं से एक कंपनी टीएचडीसी स्वच्छ भारत अभियान पर पलीता लगाने का कार्य कर रही हैं। खुली नालियों मैं कूड़ा फैंका हुआ है। परियोजना पर एन जी टी के तहत कार्यवाही होनी चाहिये।