C20 टर्नर रोड: सैकड़ों लोगों ने उठाया शिविर सेवा का लाभ

0
589

आज प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के शिविर कार्यालय C20 टर्नर रोड पर पर्वतीय सेवा समिति नथुआवाला के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें संस्था द्वारा भौतिक परीक्षण किया गया। इसमें हृदय कार्यशैली पाचन तंत्र कार्यशैली अग्नाशय कार्यशैली फेफड़ा कार्यशैली मस्तिक कार्यशैली आदि का परीक्षण किया गया।

इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने सेवा का लाभ उठाया शिविर का उद्घाटन कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने किया इस अवसर पर प्रशिक्षित व एवं अनुभवी चिकित्सक द्वारा जांच की गई। कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी वह संस्था के कार्यकर्ता मौजूद थे।

शिविर में डॉ पुरोहित डॉ राणा डॉक्टर चौहान डॉक्टर उनियाल डॉक्टर चमोली आदि मौजूद थे इस अवसर पर बोलते हुए पीयूष गौड़ ने कहा कि समाज के हितों के लिए लगातार अन्य संस्थाओं के साथ भी सामाजिक कार्य करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here