CM बोले! मैं खुद को 10वीं-12वीं के स्टूडेंट की तरह समझता हूं

0
408

CM said! I consider myself like a 10th-12th student

मसूरी: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी पहुंचे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत यहां आयोजित डिजिटल प्रदर्शनी एवं सेमिनार का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने यहां मौजूद प्रशिक्षुओं को संबोधित किया।

सोमवार सुबह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां प्रशिक्षुओं से कहा कि भले ही आपका शिक्षण कार्य संपन्न हो जाए, लेकिन प्रशिक्षण यानी सीखने की प्रक्रिया हमेशा जारी रहता रहा है। सीएम धामी ने यहां प्रशिक्षुओं से मजाकियां अंदाज में कहा कि- मैं यहां आपको बोर करने नहीं करने नहीं आया हूं।

सीएम ने कहा कि जैसे आप प्रशिक्षण ले रहे हैं, मैं भी अभी राजनीति में प्रशिक्षण ले रहा हूँ । कहा कि राजनीति के क्षेत्र में कई लोग अपने आप को प्रोफेसर मानते हैं, लेकिन मैं खुद को प्रोफेसर नहीं बल्कि 10वीं-12वीं के स्टूडेंट की तरह ही समझता हूं। सीेएम की इस बात हॉल में खूब तालियां बजीं। इंसान अपने पूरे जीवन में सीखता है। क्योंकि सीखने का दौर कभी खत्म नहीं होता।

उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि वह देश की एक प्रमुख सेवा में जाएंगे, जिसके माध्यम से उन्हें लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा। सीएम धामी ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र दुनिया के सबसे मजबूत लोकतंत्रों में से एक है। हम किसी भी देश को देख लें, अंतर अपने आप समझ में आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here