जोशीमठ: दो वाहनो की टक्कर में पांच लोग घायल

0
250

घायलो को उपचार के लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा
जोशीमठ। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेलंग के पास बस और टेम्पो ट्रेवल की आमने सामने की टक्कर में 13 यात्रियों में से 5 यात्री घयल हो गए है। जबकि अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई है।

मिली जानकारी के अनुसार टेम्पो ट्रेवल संख्याPB 0 1A 9833 हेमकुंड के दर्शन कर वापस लौट रहे थे ,हेलंग के पास बताया जा रहा है कि टेम्पो ट्रेवल का ब्रेक फ़ैल हो गया विपरीत दिशा से विश्वनाथ सेवा की बस मध्यप्रदेश के यात्रियों को लेकर बदरीनाथ जा रही थी।

ब्रेक फैल होने से टेम्पो ट्रेवल सीधे बस से टकराई टकराने से टेम्पो ट्रेवल बुरी तरह छतिग्रस्त हो गयी, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची, उसके बाद 108 कि मदद से घायलों को प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र पीपलकोटी पहुचाया गया, जहा पर इनका इलाज चल रहा है।

कोतवाली निरीक्षक विजय भारती का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची108 मदद से चोटिल13 यात्रियों को प्राथमिक केंद्र पीपलकोटी पहुँचाया गया।, उन्होंने बताया कि टेम्पो ट्रेवल की ब्रेक फैल होने से यह घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here