Report/ Anil Rawat : जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला के निर्देशानुसार रविवार को अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह द्वारा यमुनोत्री यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर यात्रा संबधी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया l
अपर जिलाधिकारी ने इस दौरान जिला पंचायत द्वारा संचालित घोड़े-खच्चरों का रजिस्ट्रेशन, दक्ष कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती किये जाने के साथ ही डंडी-कंडी का प्रीपेड काउंटर, रिकॉर्ड रजिस्टर, पैदल यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई आदि अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरुस्त व सुविधा रहित यात्रा संचालन के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये l निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी को जिला पंचायत के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया यमुनोत्री पैदल यात्रा मार्गों पर सफाई पर्याप्त सुविधायें उपलब्ध करायी जाए जिससे यात्रा मार्गों में स्वच्छता बनी रहे l
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने पाया कि 19 कैंची बैंड पर शीघ्र पर्याप्त शौचालय बनाने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्था को दिये। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान संबंधित नोडल अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा ड्यूटी दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही में शिथिलता न बरती जाए l
बता दें कि यमुनोत्री पैदल मार्गों में जिला पंचायत द्वारा घोड़ो-खच्चरों पर अर्थदंड कार्रवाई, रेट की फ्लेक्सी, घोड़े- खच्चर के रेट आदि व्यवस्थाओं की कार्रवाई भी समय-समय की जा रही है l अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि के घोड़े-खच्चर वालों को जो रसीदें दी जा रही हैं वह मात्र दो प्रतियों में है तत्काल तीन प्रतियों वाली रसीदें छपवा कर एक रसीद की प्रति यात्री को अवश्य रूप देना सुनिश्चित करें l
उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान कतिपय वाहन चालकों द्वारा मनमाने दाम वसूले जा रहे हैं सम्भागीय परिवहन अधिकारी इस हेतु यात्रियों की सुविधा को लेकर अपने मोबाइल नंबर की फ्लेक्सी बनवा कर अथवा अपने कार्यालय के मोबाइल नंबर की फ्लेक्सी बनवा कर यात्रा मार्गों पर लगाना भी सुनिश्चित करे l जिससे शिकायत कर्त्ता शिकायत कर सके l
जिलाधिकारी श्री अभिषेक रूहेला ने पूर्व में यमुनोत्री धाम व यात्रा मार्गों में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया था उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को जानकीचट्टी से खरसाली तक यात्रियों की सुविधा को लेकर वाहन व्यवस्था के निर्देश दिये थे l उक्त क्रम में आज जानकीचट्टी से खरसाली तक 04 छोटे वाहन यात्रियों की सुविधा अनुसार सुचारू रूप से अपनी सेवाएं दे रहे है l
अपर जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को यमुनोत्री पैदल मार्ग में 02 दिन के अंदर टोकन व्यवस्था चालू करने के निर्देश दिए l उन्होंने यह निर्देश दिये कि यात्रा पड़ावों के मुख्य मार्गों पर यात्रा सबंधी आवश्यक जानकारी के लिये साउंड सिस्टम लगाना सुनिश्चित भी करें l
अपर जिलाधिकारी ने बड़कोट से जानकी चट्टी यात्रा मार्ग पर शौचालय की संख्या बढ़ाने को लेकर संबधित कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए l उन्होंने डाबर कोर्ट से स्यानाचट्टी मार्ग संकरा होने के कारण भारी मात्रा में वाहनों की जाम स्थिति व यमुनोत्री मार्ग पर डाबर कोर्ट से स्यानाचट्टी के बीच सिलाई बैंड के पास मार्ग की स्थिति खराब एवं अत्यधिक खड्डे को लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि बड़कोट को तत्काल प्रभाव से मार्ग को सही स्थिति में लाए जाने के निर्देश दिये l