आठ माह में लेटते हुए पहुंचा भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम

0
580

बद्रीनाथ से विनय उनियाल की रिपोर्ट। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होते ही यहां हर दिन हजारों तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।  भू – बैकुंठ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर हर दिन देश के विभिन्न प्रदेशों से हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

कोरोना के बाद पूरी तरह से खुले चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या इस बार क्षमता से अधिक है। कही तीर्थयात्री इस मोक्ष धाम में लेटते हुए भी पहुंच रहे हैं। जिन्हें यहां पहुंचने में महीनों का सफर लग गया है।

विश्व प्रसिद्ध भू- बैकुंठ धाम बदरीनाथ में हर दिन हजारों तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। कई ऐसे भक्त भी हैं जो अपने गांव से इस भू- बैकुंठ बदरीनाथ धाम पहुंचने के लिए पैदल ही नहीं बल्कि लेटते हुए भी धाम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।

नारायण का ऐसा ही एक भक्त मोहनलाल राजस्थान अपने गांव से 8 महीने पहले बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुआ और पैदल ही लेटते हुए भू – बैकुंठ धाम के दर्शन के लिए पहुंचा है। उनके साथ – साथ उनकी पत्नी भी उनके साथ चल रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने संकल्प लिया था कि वो बदरी नारायण धाम के दर्शन के लिए लेटते हुए जाउंगा। बताया कि मेरा यह संकल्प नारायण कृपा से आठ महीने में पूरी हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here