रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआं: काग्रेंस एससी विभाग के जिला अध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने अल्मोड़ा के सल्ट तहसील के ग्राम थाला में अनुसूचित जाति समाज के दूल्हे को घोड़ी से उतारने पर नाराजगी व्यक्त की है।उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया। साथ ही उन्होंने प्रदेश मे दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचार को शर्मनाक और भाजपा सरकार की नाकामी बताया उन्होंने इसलिए राज्य सरकार से प्रदेश में ठोस कानून बनाने की मांग की है।
यहां अपने आवास पर आयोजित प्रैसवार्ता में काग्रेंस एससी विभाग के जिलाध्यक्ष इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि आज आधुनिक भारत के समय में ऐसी अमानवीय घटना होना घोर निंदनीय है ऐसे कृत्य करने वालों का सामाजिक बहिष्कार होना चाहिए और इसलिए प्रदेश में ठोस कानून बनाया जाये।
उन्होंने ने दलित वर्ग पर बढ़ते अत्याचार को शर्मनाक और सरकार की नाकामी बताया उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है, तब से दलितों पर अत्याचार के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है भाजपा सरकार के कार्यकाल में अपराधियों में भय नहीं रहा हैं अपराधी लगातार दलितों को निशाना बनाते हुए अपराध कर रहे है इसके बावजूद राज्य सरकार मूक दर्शक बनकर बैठी हुई है।
उन्होंने कहा कि इसे पूर्व में भी दलित वर्ग के लोगों के साथ मारपीट एंव उनकी हत्या जैसी घटना सामने आई है इसके बाद भी प्रदेश सरकार कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रदेश में ठोस कानून बनाने की मांग की है जिससे दलित वर्ग के लोगों पर हो रहे अत्याचारों रोका जा सके।