बीडीसी का रोस्टर जारी होने के बावजूद जोशीमठ बीडीसी की बैठक मे जिलास्तरीय अधिकारियों के ना पहुंचने से गुस्साए ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। क्षेत्र पंचायत प्रमुख हरीश परमार की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई ही थी कि जिलास्तरीय उच्चाधिकारियों की अनुपस्थिति देख सदस्यगण भड़क गए।
प्रधान संघ जोशीमठ के अध्यक्ष अनूप नेगी, लक्ष्मण बुटोला ने कहा कि सीमावर्ती ब्लॉक जोशीमठ के जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा बर्दास्त नहीं होगी। और अब बीडीसी की बैठक तभी होगी जब जिलास्तरीय अधिकारी बैठक मे उपस्थित रहेंगें।इसके बाद सभी प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य नारेबाजी करते हुए बैठक से बाहर निकल गए। प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लॉक मुख्यालय के बाहर भी जमकर नारेबाजी की।