चमोली से विनय की रिपोर्ट: जल संस्थान की लापरवाही कहीं लोगो पर न बन जाय आफत। इसकी झलक जोशीमठ से बद्रीनाथ धाम के लिए जाने वाली सड़क पर साफ देखी जा सकती है। दरअसल सिंहधार बीएसएनएल के पास बने जल संस्थान के सीवर टैंकों में लीकेज है।जिस कारण सीवर का गंदा पानी लोगो के घर के अन्दर आ रहा है। जिससे लोग काफी परेशान है। कई बार इसकी शिकायत प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को भी की है। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है।
वही दूसरी जगह सिंहधार के पास बने नगर पालिका के बने कार पार्किंग के पास सीवर टैंक लीकेज होने से सीवर का मलवा सीधे कार पार्किंग से होते हुये सड़क पर आ रहा है। जिससे आस पास रहने वाले लोगो को दुर्गंध से दो चार होना पड़ रहा है। गर्मियों के समय संक्रमित बीमारी का भी खतरा बना हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि जहाँ पर ये सीवर का गंदा पानी बह रहा है। उसी सड़क से यात्री बद्रीनाथ, हेमकुंड जाते है। बहते सीवर से पूरा क्षेत्र दुर्गंध से महक रहा है।
उल्लेखनीय है कि आने वाला समय यात्रा का है। और महज कुछ ही दिनों में बद्रीनाथ धाम की यात्रा शुरू होने वाली है। और जल संस्थान की इस बड़ी लापरवाही के कारण धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व क्षेत्र में निरंतर आ रही दुर्गंध के चलते लोग बीमार भी पड़ सकते हैं।