देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लगे भितरघात के आरोपों की रिपोर्ट अनुशासन समिति के पास पहुंच गई हैं. शनिवार को रिपोर्ट को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने समीक्षा की. उसके बाद गौतम ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रिपोर्ट को सत्यापन के लिए अनुसाशन समिति को भेजा गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कई विधानसभाओं में अनुशासनहीनता के मामले सामने आए हैं. इसकी रिपोर्ट तैयार हो गई है. रिपोर्ट की समीक्षा करने के बाद अनुशासन समिति को सत्यापन के लिए भेजा गया है. एक सप्ताह के भीतर सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार-विर्मश किया जाएगा.
भाजपा ने हारी हुई 23 सीटों पर पार्टी के पदाधिकारियों को समीक्षा के लिए भेजा गया था. यह समीक्षा तीन चरणों मे की गई है. उसके बाद अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में यह समीक्षा प्रदेश संगठन को सौंपी गई. अब जल्द ही भाजपा भितरघातियों पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
बता दें, विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने दोबारा सत्ता काबिज होकर इतिहास बनाया है. लेकिन 2017 के मुकाबले 57 से 47 सीट पाकर 10 सीटों का नुकसान भाजपा को झेलना पड़ा. तो वहीं, खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, कई सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने खुलकर उनके साथ भितरघात का आरोप लगाया था.