उत्तराखंड: पुष्कर सिंह धामी ने दिया साइलेंट मैसेज

0
1980

देहरादून: उत्तराखंड की राजनीति से लेकर सोशल मीडिया में डॉ. निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव की पत्नी का प्रकरण छाया हुआ है। इस प्रकरण के बाद शासन के अधिकारी के घर पर डॉक्टर बुलाने को और न बुलाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है। ऐसे में इस बीच सीएम धामी की मां की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें वे चेकअप के लिए डॉक्टर के पास पहुंची हैं।।

इस तस्वीर को मुख्यमंत्री धामी के परिवार की सादगी और डॉ. निधि उनियाल और स्वास्थ्य सचिव की पत्नी के प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, वायरल हो रही तस्वीरें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की माताजी विमला देवी की हैं, जो कि इसी हफ्ते अपने रूटीन चेकअप के लिए देहरादून के सीएमआई अस्पताल पहुंची थी।

धामी की मां मशहूर डॉक्टर महेश कुड़ियाल के पास अपनी बेटी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बड़ी बहन के साथ सीएमआई अस्पताल पहुंची थीं तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सीएम धामी की मां किस तरह सादगी से डॉक्टर के पास उनके केबिन में रूटीन चेकअप के लिए बैठी हैं।

मुख्यमंत्री धामी के परिवार की ये तस्वीरें आज के परिपेक्ष में बेहद बड़ा संदेश देती हैं। खासतौर से सत्ता में मौजूद उन अधिकारियों और नेताओं के लिए भी जो कि पावर में आने के बाद कहीं ना कहीं वीआईपी कल्चर को बढ़ावा देते हुए आम लोगों के लिए संघर्ष का विषय बनते हैं।

बता दें बीते रोज दून मेडिकल कॉलेज की एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर निधि उनियाल ने गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव की पत्नी पर बदतमीजी का आरोप लगाए हुए इस्तीफा दे दिया था। इस पर उनका तबादला अल्मोड़ा कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने इस मामले पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से डॉक्टर निधि का तबादला रोकने  के आदेश दिए हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here