लालकुआं: गंदगी से निजात दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0
1281

लालकुआ निकटवर्ती क्षेत्र राजीव नगर बंगाली कालोनी के लोगों ने गुरुवार को क्षेत्र में हो रही भीषण गंदगी से निजात दिलाने की मांग को लेकर तहसीलदार सचिन कुमार को ज्ञापन दिया।
यहां लालकुआ क्षेत्र के राजीवनगर बंगाली कालोनी निवासी बरिष्ठ समाजसेवी अब्दुल हफीज द्वारा तहसीलदार सचिन कुमार को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि राजीव नगर मोहल्ले में गंदगी व्याप्त है तथा लोगों द्वारा मोहल्ले में खाली पड़ी भूमि पर डाले जा रही गंदगी से संक्रामक रोग फैलने की आशंका बनी हुई है गंदगी से क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा बना है उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो गया है तथा आगे पवित्र रमजान और चैत्र नवरात्र आने को है ऐसे में उक्त गंदगी से आसपास के लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि जिस भूमि पर लोगों द्वारा गंदगी व कूड़ा कचरा डाला जा रहा है वहा बर्षों से खाली पड़ी है उन्होंने प्रशासन से मांग कि है उक्त भूमि पर गंदगी फैलाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए जिसे लोगों को संक्रामक बीमारी से बचाया जा सके। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन द्वारा जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सभी मोहल्लेवासी उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन कि होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here