नवनिर्वाचित BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट को बधाई देने का तांता लगातार जारी

0
1565

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट  नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को बधाई देने का तांता लगातार जारी है। विधायक ने सभी बधाई देने वालों एवं आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया। इसी क्रम में उनके आवास पर पहुंचे उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के प्रशासक एवं नैनीताल दुग्ध संघ के चेयरमैन मुकेश बोरा ने नवनिर्वाचित विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधायक बनने पर फूलों की माला पहनाकर बधाई दी।

मुकेश बोरा ने कहा की विधायक पूर्व में उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं जिससे दुग्ध उत्पादक एवं फेडरेशन से जुड़े हुए सभी लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मोहन दा के विधायक बनने से क्षेत्र की जनता के साथ ही दुग्ध उत्पादक भी आशान्वित हैं। बधाई देने वालों में दुग्ध संघ कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष संजय भाकुनी, दुग्ध संघ के रिकॉर्ड कीपर प्रभारी विमल कुमार, राजू बोरा, भवान सिंह रौतेला, महेंद्र बगड़वाल एवं संदीप जोशी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here