RBI ने किया ग्राहकों के लिए खास सर्विस का ऐलान, अब होगा बिना इंटरनेट के पैसों का लेनदेन

0
2001

देहरादून: अब आपको मोबाइल से रुपए ट्रांसफर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. जी हां! सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन ये सच है. अब कोई भी व्यक्ति बिना इंटरनेट के साधारण मोबाइल से यूपीआई के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक ने आज 8 मार्च को ही ये बड़ी सौगात दी है.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने ग्राहकों के लिए खास सर्विस का ऐलान किया है, जिसके जरिए अब आप बिना इंटरनेट के भी पैसों का लेनदेन (Transfer Money Without Internet) कर सकते हैं. 40 करोड़ फीचर फोन उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का ये नया डिजिटल पेमेंट सिस्टम लाया गया है. इस नए पेमेंट सिस्टम को RBI UPI 123Pay नाम दिया गया है, इस नए सिस्टम के आने के बाद अब फीचर फोन वाले वो उपभोक्ता भी यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे जिनके पास स्मार्टफोन की सुविधा नहीं है.

स्मार्टफोन्स के जैसे ही फीचर फोन में भी RBI UPI Payment का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से जुड़े डेबिट कार्ड को फीचर फोन से लिंक करना होगा. सिर्फ इतना ही नहीं, यूजर्स को यूपीआई पिन कोड भी सेट करना होगा. फीचर फोन के लिए RBI UPI सेव थ्री स्टेप प्रोसेस है, कॉल, चुनना और पेमेंट. डेबिट कार्ड और पिन बनाने के बाद यूपीआई पेमेंट करने के लिए फीचर फोन यूजर को IVR नंबर को कॉल करना होगा और फिर बताई जा रही सेवाओं जैसे मनी ट्रांसफर, FasTag रीचार्ज, मोबाइल रीचार्ज आदि कई सुविधाओं में से चुनना होगा.

उदाहरण के लिए आप किसी को मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ऐसे में आपको जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उनका नंबर डालना होगा और फिर राशि यानी जितने पैसे भेजने हैं, उस अमाउंट को एंटर कर अपना UPI PIN डालना होगा. यदि किसी मर्चेंट को भुगतान करना है तो इसके लिए ऐप बेस्ड पेमेंट का इस्तेमाल या फिर मिस्ड कॉल पेमेंट वाले तरीके का इस्तेमाल करना होगा. इतना ही नहीं, यूजर डिजिटल पेमेंट के लिए वॉइस बेस्ड तरीके को भी चुन सकते हैं.

ध्यान दें: यूजर्स डिजिटल पेमेंट के लिए किसी भी सवाल या शिकायत के लिए www.digisaathi.info पर जा सकते हैं या फिर 14431 या 1800 891 3333 पर कॉल कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here