ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट :—–महाशिवरात्रि के मेले के आयोजन को लेकर बनखंडी मंदिर समिति ने बैठक का आयोजन किया जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मेले के आयोजन में लगने वाले झूले को ₹20000 और रेडी ठेली लगाने वालों से ₹50 का शुल्क वह फोर्ड वालों से ₹100 टेंट दुकानदारों से ₹300 का शुल्क लिया जाएगा।
जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष दीवान सिंह चौहान ने बताया कि मेले के दौरान जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी इसके अलावा सभी श्रद्धालुओं से कोरोनावायरस इन का पालन करने की भी अपील की जाएगी।
इसके अलावा मेले के सफल आयोजन को लेकर मंदिर समिति द्वारा थाना अध्यक्ष रायवाला भूवनचंद्र पुजारी को पत्र लिखकर सुरक्षा की दृष्टि से सहयोग की मांग की गई है। इस दौरान मंदिर समिति के सचिव अजय साहू दुष्यंत सिंह अनीता देवी रूपा अस्वाल पदमा नेगी शिल्पी नेगी विजयलक्ष्मी जगमोहन चौहान राम सिंह रावत सुभाष चंद्र रजनी रावत आदि मौजूद रहे।