प्रदेश की जनता ने हरीश रावत की ताजपोशी के लिए वोट किया है: हरीश रावत

0
1142

हल्द्वानी: यूथ काग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता पहाड़ी आर्मी के संस्थापक हरीश रावत ने कहा चुनाव सम्पन्न हो चुके है और पहाड़ की जनता उत्तराखंडियत के नाम पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को एक बार फिर से मुख्यमंत्री देखने के लिए उत्साहित है। उन्होंने कहा पूर्व मुखनमंत्री जन जन के नेता है और जनता को उनको बहुत उम्मीदें भरी निगाहों से देख रही है उनके पास समाज के हर वर्गो के लिए बहुत जनकल्याणी योजनाएं है जिनको वह सरकार में आते ही क्रियान्वित करेंगे।

इसलिए हर वर्ग का व्यक्ति उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री देखना चाहता है वह एक ऐसे नेता है जिनके अंदर उत्तराखंड की संस्कृति, पकवान,अनाज, फल ,धरोहर, गाड़ गधेरे,मडुवा झुगुरा जीवंत रूप से बसा है वह ठेठ पहाड़ी नेता है जो पहाड़ के पहाड़ जैसी हर समस्या को जानते और समझते है।

आम व्यक्ति तक सीधे रूप से जुड़ाव रखते है यह कारण है कि प्रदेश में काग्रेस के पक्ष में हरीश रावत के नाम पर जनता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया और मुझे उम्मीद है हाईकमान भी इस बात को भली भाती जानता है हरीश रावत को ही उत्तराखंड की जनता मुख्यमंत्री देखना चाहती है इसका यह प्रत्यक्ष प्रमाण भी है कि विधानसभा चुनाव में एक तरफ काग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के कार्यकाल में किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांग रही रही थी तो दूसरी तरफ भारती जनता पार्टी मोदी के नाम से अपनी न्यया पार लगाना चाह रही रही थी यह कारण था बीजेपी के केंद्रीय नेताओ के जुबान पर सिर्फ पूर्व मुखमंत्री हरीश रावत रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here