एम्स में नियुक्ति घोटाले के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल का प्रदर्शन….

0
1555

रिपोर्ट महेश पंवार: उत्तराखंड क्रांति दल ने ऋषिकेश एम्स में की गई ,अवैध नियुक्तियों में भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया। शनिवार को उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल ,ऋषिकेश विधानसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह अस्वाल के नेतृत्व में  प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने  उपस्थित जनसमूह  को संबोधित करते हुए कहा कि ऋषिकेश एम्स के खुलने के बाद उत्तराखंड के लोगों को अपेक्षा थी कि यह यहां के बेरोजगार नव युवकों को रोजगार देने में सहायक सिद्ध होगा, परंतु एम्स प्रशासन ने स्थानीय बेरोजगार नव युवकों की उपेक्षा कर देश के अन्य प्रांतों से बड़ी संख्या में भर्ती की है, जिसके कारण यहां का बेरोजगार अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

उत्तराखंड क्रांति दल के ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी मोहन सिंह बाल कहा कि जब तक एम्स में की गई भर्तियों की जांच कर उनके विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक उनका आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा। इसी के साथ की गई। नियुक्तियों की उन्होंने सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग भी की है।

इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ,केंद्रीय सचिव केंद्र पाल तोपवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल, केंद्रीय प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट, ऋषिकेश विधानसभा उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष उपेंद्र सकलानी,  शांति चौहान, मंजू रावत, सरोज रावत , नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, अरविंद बिष्ट,  राकेश तोपवाल, रविंद्र सेमवाल, अनिल कलूड़ा, आसाराम नौटियाल, प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here