Google Pay Loan : गूगल पे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। अगर आप भी गूगल पे का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। गूगल पे अपने कस्टमर्स के लिए खास स्कीम लेकर आया है। इससे सीधे आपके खाते में एक लाख रुपये आ जाएंगे। डीएमआई फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (DMI) ने गूगल पे पर पर्सनल लोन प्रोडक्ट लॉन्च किया है।
कई बार आपको पैसे की आकस्मिक जरूरत पड़ जाती है और बैंकों (Banks) से आपको बेहद ऊंची दरों पर पर्सनल लोन (Personals Loan) मिलता है। ऐसे में एक नया तरीका आया है जिसके जरिए आपको 1 लाख रुपये तक का लोन तुरंत (Instant Loan) मिल जाएगा। आप गूगल पे से तो परिचित होंगे, इसी से अब आपको 1 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन (Personals Loan) मिल सकता है।
यह जो 1 लाख का पर्सनल लोन (Personals Loan) मिल रहा है, यह DMI Finance और जानी मानी पेमेंट कंपनी Google पे मिलकर दे रही है। अगर आप एक कम इंट्रेस्ट वाला लोन (Interest Loan) लेने की सोच रहे है, तो इस लोन को ले सकते है, क्यूंकि यह लोन आपको मार्केट में जो इंट्रेस्ट रेट (Interest Rate) चल रहा है, उससे कम में मिल जाता है।
ऐसे करे अप्लाई –
- सबसे पहले हमें Google Pay पर अकाउंट बनाना होगा यदि आपके पास पहले से ही Google Pay अकाउंट मौजूद है तो आपको Google Pay को ओपन करना है होम पेज पर मौजूद ऑप्शन Buisness And Bills ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Explore के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- (Google Pay Loan Online) इसके बाद आपको फाइनेंस का ऑप्शन मिलेगा।
- फाइनेंस ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं वैसे ही आपको कुछ Loan देने वाली कंपनी के नाम दिखाई देंगे जैसे कि Just Money, Money View Loan, Bajaj Finance आदि।
- यह सभी लोन कंपनियां Google Pay के साथ मिलकर हमें लोन देने का काम करती है वह भी सीधे हमारे Bank Account में इसी ऑप्शन में से Money View Loan बिल्कुल आसान लोन सेवा है आज हम इसी की प्रक्रिया को जानेंगे।
- अब हमें Money View Loan पर सिंपली क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से लॉगिन कर लेंगे लॉग इन करने के बाद भी नीचे लिखे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।
ये है डाक्यूमेंट्स –
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- आधार कार्ड
- इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक स्टेटमेंट पासबुक
बता दे कि Document अपलोड करने के बाद अपना लोन Application भरकर Money View Loan पर अपलोड कर देना है। इसके बाद आपकी Loan Application ,Money View Loan पर Review में चली जायगी। सभी कुछ सही पाया गया तो आपका Loan Application Approve होते ही Loan आपके Bank Account मैं Transfer कर दी जायेगी।