डूंग्री गांव में आपदा में लापता ग्रामीणों के शव मिले

0
1228

गोपेश्वर, 28 अक्तूबर (स.ह.)। नारायणबगड़ ब्लॉक के डूंग्री गांव में 19 अक्तूबर को पहाड़ी के मलबे में दबे 2 ग्रामीणों के शव एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिए हैं।

बता दें 19 अक्तूबर को आपदा सर क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन का सुधारीकरण करने गए स्थानीय ग्रामीण भरत सिंह और वीरेंद्र सिंह पहाड़ी से आये मलबे दबकर लापता हो गए थे। जिसके बाद से यँहा एसडीआरएफ की टीम की ओर से दोनों लापता ग्रामीणों की खोजबीन की जा रही थी। खोजबीन के दौरान वीरवार को टीम ने दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। इससे पूर्व 22 अक्तूबर को सीएम पुष्कर धामी ने गाँव पहुंचकर लापता ग्रामीणों के परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया था। वंही अधिकारियों को दोनों लापता लोगों को जल्द खोजने के निर्देश दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here