गोपेश्वर, 17 अक्तूबर (स.ह.) : बदरीनाथ हाईवे पर रविवार को देर शाम से तीर्थयात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की जहां मौत हो गई है। वहीं तीन लोग घायल हो गये है। पुलिस और स्थानीय लोगों की ओर से घायलों को रेस्क्यू कर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
तहसीलदार धीरज सिंह राणा ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे चमोली के समीप बदरीनाथ के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो कर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन में सवार दो लोगों की मौत मौके पर हो गई। जबकि एक व्यक्ति की मौत जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान हो गई है। वहीं तीन लोगों का उपचार किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना के घायल और मृतकों का नाम पता नहीं चल सका है।
घायल
हरेंद्र नागर (30) मांगेराम ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा
सुशील अवाना (27) पुत्र धर्मवीर अवाना ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा
अक्षित चौहान 26 पुत्र प्रताप सिंह चौहान ग्राम सदरपुर सेक्टर 46 नोएडा
मृतक
दीपक 28 धर्मेंद्र सेक्टर 27 नोएडा
अरविंद 26 ……..कुलसेर कॉलोनी सेक्टर 82 नोएडा
संदीप तंवर 30 पुत्र सुरेश तंवर ग्राम झुनपुरा सेक्टर 11 नोएडा