आज दिनांक: 30-07-2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत सी0एल0जी0 मैम्बर्स, स्थानीय पार्षदो, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों तथा क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निकट भविष्य में आयोजित होने वाले धार्मिक उत्सवों व अन्य कार्यक्रमों के सम्बन्ध में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ चर्चा की गयी तथा सामाजिक सौहार्द व आपसी भाई-चारा बनाये रखने की अपील की, साथ ही उपस्थित लोगों से अपेक्षा कि की धार्मिक उन्माद तथा लोगो की भावनाओ को भडकाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को अवगत करायें।
युवाओं के बीच में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर आपसी चर्चा के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया कि जनपद पुलिस नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध बेहद सख्ती से कार्य कर रही है तथा थाना पुलिस, एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स व एसओजी की टीम द्वारा लगातार नशे के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। नशे के विरुद्ध जंग में पुलिस तथा आमजन को साथ खड़ा होना होगा, युवाओं को नशे के दलदल में फंसने से रोकने के लिए परिवार व शिक्षकों की भूमिका सबसे अहम है। हमें बचपन से ही बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो के संबंध में अवगत कराते हुए उन्हें सशक्त बनाना होगा। किसी भी राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम होती है और यदि हमे एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना हैं तो नशे के विरुद्ध जारी इस जंग में हमें युवाओं को आगे लाते हुए उनकी भागीदारी को बढ़ाना होगा। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों के संबंध में भी जानकारी दी गई। वर्तमान में मानसून सीजन के दौरान जनपद में लगातार हो रही वर्षा से बिन्दाल व उसके आस-पास के क्षेत्रों में नदियों का जलस्तर बढने व इससे रिहायशी इलाकों में जलभराव की स्थिति में जान-माल के नुकसान होने की सम्भावना के दृष्टिगत सभी लोगों से सतर्क रहने तथा नदियों की ओर न जाने की अपील की। इसके अतिरिक्त छावनी क्षेत्र में रह रहे सभी व्यक्तियो से अपने यहां निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन कराने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखाई देने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को उपलब्ध कराने हेतु अवगत कराया। इस दौरान गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय व्यक्तियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय को स्थानीय जन समस्याओं के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए बिंदाल बस्ती क्षेत्र मे सत्यापन अभियान चलाने की मांग की, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को क्षेत्र में नियमित रूप से अभियान चलाकर लोगों का सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि/पार्षद, स्थानीय कारोबारी, धार्मिक संस्थाओं से जुड़े व्यक्ति व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तिगण उपस्थित रहे।