नरेंद्रनगर, 29 जुलाई (स. ह.) : ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नरेंद्रनगर पीटीसी के पास धौड़ापानी में भारी मलबा गिरने के कारण के पास अवरुद्ध हो गया है। नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने की सूचना पाते ही स्थानीय प्रशासन ने सड़क निर्माण एजेंसी को तत्काल मलवा हटाने के निर्देश दिए हैं। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार सायं 6.30 बजे हाइवे भारी मलबा आने के कारण बंद हो गया है। जिसे 1 घंटे के भीतर खुलवाने के प्रयास किये जायेंगे। जेसीबी मशीनें वंहा भेज दी गई है। डीडीएमओ बृजेश भट्ट ने बताया कि ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाइवे भी भूस्खलन से तोताघाटी के पास बंद है।