अधिकारियों को जीरो पेंडेंसी वर्क कल्चर आज़माने की नसीहत: CM धामी

0
1106

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिग द्वारा प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये. किसी भी घटना की स्थिति में जल्द से जल्द राहत व बचाव कार्य संचालित हो.

रेस्पोंस टाईम को कम से कम किया जाए. कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए. जनता को महसूस होना चाहिए कि शासन प्रशासन को उनकी चिंता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनावश्यक परेशान न होना पङे. यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि तहसील स्तर की समस्याओं का समाधान तहसील स्तर पर और जिला स्तर की समस्याओं का समाधान जिला स्तर पर ही हो जाए. किसी भी स्तर पर कोई पेनडेंसी न रहे. जीरो पेंडेंसी कार्यप्रणाली का मूलमंत्र हो. फाइलों के निस्तारण की प्रक्रिया में सुधार लाया जाए. जनहित के कामों में शिथिलता न आए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here