नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के मेड गॉव (Maid Village in Bhilangana Block of Tehri) में आज तड़के 4 बजे बादल फटने (Cloud Burst) की सूचना। गॉव के भगवत सिंह राणा ने बताया कि भारी मलबे में करीब 7-8 मकान दब गए हैं। अभी तक सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं। जबकि लोगों को जगाने के चक्कर में भगवत सिंह खुद मलबे में दब गए थे लेकिन ग्रामीणों ने उन्हें मलबे निकाल दिया। और अभी उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि घनसाली क्षेत्र के ग्राम मेड के ऊपर तड़के 4 बजे के लगभग बादल फटने की सूचना प्राप्त है। 3-4 घरों में मलबा घुसा है। कोई जन/पशु हानि की सूचना नहीं है। 1 व्यक्ति सामान्य घायल हुआ है। राजस्व टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।