रुद्रप्रयाग।।
जल संस्थान रुद्रप्रयाग में कार्यरत संविदा श्रमिक लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलरत थे। अधिकारियों द्वारा उनकी मांगो को अनसुना किया गया। 22 अप्रैल को श्रमिक संघ द्वारा विधायक भरत सिंह चौधरी को अवगत कराया गया। श्रमिकों की मांग पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए विभागीय अधिकारियों से वार्ता कर उनकी मांगों का समाधन करने के लिए निर्देशित किया गया। श्रमिकों को कार्य के अनुसार न्यूनतम वेतन भुगतान, कार्यरत सभी श्रमिकों के ई०पी०एफ एवं ई०एस० आई की सुविधा मिले। प्रत्येक माह के 10 तारीख तक वेतन का भुगतान सभी श्रमिकों के बैंक खाते में किया जाय। इन सभी मांगो को विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरा करने के लिए लिखित में आश्वासन दिया गया। श्रमिकों की न्योचित मांगे पूरी होने पर सभी श्रमिक संघटन के पदाधिकारियों ने विधायक भरत सिंह चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री गिरीश नेगी, सचिव रमेश पंवार , कोषाध्यक्ष श्री संतोष भट्ट संयोजक श्री पंकज सजवाण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।