विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रुद्रप्रयाग वन प्रभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि एवं अनूप मेमोरियल स्कूल, रुद्रप्रयाग में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों एवं ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान एक भव्य शपथ एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने पर्यावरण की रक्षा, स्वच्छता बनाए रखने, वृक्षारोपण करने तथा जल, वायु व पृथ्वी की शुद्धता के लिए सतत प्रयास करने की शपथ ली। सभी ने यह प्रण लिया कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरित भविष्य सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत व सामाजिक जिम्मेदारियों का पालन करेंगे।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती कल्याणी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है और इसमें समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें। उन्होंने बताया कि हरित क्षेत्रफल बढ़ाकर ही हम जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
श्रीमती कल्याणी ने विशेष रूप से विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे पर्यावरण के प्रति जागरूक बनें और अपने आस-पास के लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों और महाविद्यालयों के माध्यम से यदि पर्यावरण शिक्षा को जन-जन तक पहुंचाया जाए, तो हम एक हरित और स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर हो सकते हैं।
कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ वृक्षारोपण में भाग लिया और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।