उक्त घटनाक्रम कल देर सांयकाल को हुआ था घटित, चोटिल हुए बालक को परिजनों द्वारा कराया गया है श्रीकोट अस्पताल में भती।*

आज 08 अप्रैल 2025 को वादी श्री प्रदीप सिंह रावत पुत्र स्व0 श्री भीम सिंह निवासी ग्राम खरगेड़, पो0 सेरा, जिला रुद्रप्रयाग ने कोतवाली रुद्रप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी कि गत दिवस सांयकाल को उनके ही गांव का मकान सिंह पुत्र श्री हुकम सिंह उनकी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी कर रहा था तो बीच बचाव में आये उनके पुत्र पर उक्त व्यक्ति द्वारा धारधार हथियार से हमला कर दिया गया, जिससे उसके बायीं तरफ का कान कट गया, परिजनों द्वारा देर रात्रि में ही अपने पुत्र को श्रीकोट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु0अ0सं0 24/2025 धारा 118 (2), 3, 4 भारतीय न्याय संहिता तथा 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत नामजद अभियुक्तगण मकान सिंह एवं हुकम सिंह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी है।
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी दी है कि कोतवाली रुद्रप्रयाग पर पंजीकृत इस अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 02 टीमें रवाना की गयी हैं। पुलिस के स्तर से अस्पताल में भर्ती बालक के स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी है, जिसका वर्तमान समय में उपचार चल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here